• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. baba bageshwars big statement if big statement
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2024 (20:13 IST)

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान - baba bageshwars big statement if big statement
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। उनके बयान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इस बार उन्होंने योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का समर्थन किया हैं। उन्होंने आगे कहा की यदि हिन्दू मस्जिदों में घुसे तो जूतों से मारो। पं. धीरेन्द्र शास्त्री 21 से 29 नवंबर तक हिन्दू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं।  
 
कुंभ मेले में न आएं गैर हिन्दू 
कुंभ मेले में गैर हिन्दुओं को प्रवेश न करने वाले अपने बयान उन्होंने कहा कि हमने बिल्कुल कहा है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। मक्का मदीना में हमें बुलाया नहीं जाता अगर आप इतने उदारवादी हैं तो मक्का मदीना में हमारी दुकान लगाइए, भारतीयों में इतने गरीब हैं तो मजारों के सामने हमारी दुकान लगती हैं क्या? तुम हमारे यहां जाकर क्या करोगे? धंधा करके मूत्र कांड करोगे? थूक कांड करोगे। उन्होंने कहा कि हम तुम्हारी मस्जिदों में नहीं घुसते, तुम हमारे यहां क्यों आओगे? हमारे हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसे तो जूते मारो।
 
जात-पात में बंटे हिन्दू
पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि इस भारत में मुस्लिमों की बढ़ती जनसंख्या को लेकर नया बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि  हम भारतीय आपस में जात-पात के नाम पर लड़ते रहते हैं, इसलिए जाति के नाम पर बंटे हुए हैं। हमें अपनी जाति पर गर्व होता है, लेकिन हिन्दू होने पर नहीं यही सोच हमें पीछे करती जा रही है, जिसको अब बदलने की जरूरत है। 
घुसपैठियों को लेकर भी दिया बयान 
घुसपैठियों पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि इस देश में पहले से ही हिन्दुओं के खिलाफ षडयंत्र चल रहा है, जिन लोगों को हिन्दुओं से प्रेम नहीं है, वे राष्ट्रगान से प्यार नहीं करते, जो लोग गजवा ए हिन्द की बात करते हैं वे किसी न किसी तरीके से अपनी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं। रोहिंग्याओं को बुला-बुलाकर यहां पर विधर्मी लोग सरकार में आना चाहते हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि देश विरोधियों को देश में पनाह नहीं देना चाहिए। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं