आजम का दावा, ताजमहल को डायनामाइट से उड़ाने की साजिश
रामपुर। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव मोहम्मद आजम खां ने दावा किया है कि ताजमहल को डायनामाइट से उड़ाने की साजिश रची जा रही है।
खां ने बुधवार को कहा कि पूरे देश में कई वर्षों से बाबरी मस्जिद को तोड़ने का माहौल बनाया जा रहा था। वह सब कुछ एक दिन में नहीं हुआ। न्यायालय के स्थगनादेश के बाद भी एक सोची समझी साजिश के तहत बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया था।
उन्होंने कहा चूंकि ताजमहल दुनिया का सातवां अजूबा है। यही वजह है कि पूरी दुनिया के दबाव में ताजमहल को लेकर लीपापोती की जा रही है जबकि हकीकत यह है कि ताजमहल को डायनमाइड से उड़ाया जा सकता है।
गौरतलब है कि भाजपा नेता संगीत सोम ने हाल ही में ताजमहल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इसके बाद ताज को लेकर बयानों की झड़ी लग गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आगे आना पड़ा। दोनों ने ताज को एक धरोहर बताकर मामले को शांत करने की कोशिश की। (वार्ता)