• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अक्टूबर 2018 (16:52 IST)

केजरीवाल ने दिल्ली के प्रदूषण के लिए केंद्र, हरियाणा, पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया

केजरीवाल ने दिल्ली के प्रदूषण के लिए केंद्र, हरियाणा, पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया - Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के लिए सोमवार को केंद्र और हरियाणा एवं पंजाब की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि आप सरकार के सभी प्रयासों के बावजूद वे कुछ भी करने को तैयार नहीं हैं।
 
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में प्रदूषण पूरे वर्ष नियंत्रण में रहा लेकिन प्रतिवर्ष इस समय (सर्दी) दिल्ली को केंद्र, भाजपा नीत हरियाणा और कांग्रेस नीत पंजाब सरकारों के चलते गंभीर प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद वे कुछ भी करने को तैयार नहीं हैं। इन दोनों राज्यों के किसान भी अपनी सरकारों से तंग आ चुके हैं।
 
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है और सोमवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 था। पराली जलाना सर्दियों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब के किसानों की प्रशंसा की, जो कि खेतों में पराली नहीं जलाते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या भूमि विवाद मामले में जनवरी 2019 में सुनवाई की तारीख तय करेगा सु्प्रीम कोर्ट