पाक के ड्रोन से पंजाब में गिराई गईं 5 पिस्तौलें, 91 गोलियां बीएसएफ ने बरामद कीं
नई दिल्ली/गुरदासपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के ड्रोन से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब में गिराई गईं ऑस्ट्रिया निर्मित 5 'ग्लॉक' पिस्तौल और 91 गोलियां शुक्रवार को बरामद कीं। गुरदासपुर सेक्टर के मेटला इलाके में देर रात करीब 2.30 बजे हथियार और गोला-बारूद गिराए गए। अधिकारियों ने बताया कि पैकेट में 5 ग्लॉक पिस्तौल, 10 मैगजीन और 91 गोलियां थीं।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल के जवानों ने घुसपैठ कर रहे ड्रोन पर गोलीबारी की और बाद में इलाके की तलाशी के दौरान खेत से एक पैकेट बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पैकेट में 5 ग्लॉक पिस्तौल, 10 मैगजीन और 91 गोलियां थीं।
विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि यह खेप सीमावर्ती राज्य में खालिस्तानी अलगाववादी समूहों के लिए थी। 'ग्लॉक' एक ऐसी अर्द्धस्वचालित पिस्तौल होती है जिसका इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) जैसे आतंकवाद विरोधी बल और अन्य कमांडो दल करते हैं। यह ऑस्ट्रिया और अमेरिका में बनाई जाती हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta