मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Kamal Nath, Shivraj Singh Chauhan, Warning
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 (15:34 IST)

कमलनाथ ने शिवराजसिंह चौहान को खत लिखकर दी चेतावनी

कमलनाथ ने शिवराजसिंह चौहान को खत लिखकर दी चेतावनी - Kamal Nath, Shivraj Singh Chauhan, Warning
भोपाल। कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश में अवैध खनन के मामलों में शासकीय कर्मचारियों और पत्रकारों पर हमले के मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।


कमलनाथ की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस लंबे समय से प्रदेश में अवैध खनन का मुद्दा उठा रही है। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपनी नर्मदा यात्रा के दौरान इस विषय में जो जानकारी प्राप्त की, वह भी उनसे साझा की।

उन्होंने आरोप लगाया कि देवास, सीहोर, रायसेन, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, होशंगाबाद और हरदा जिलों में अवैध खनन जोरों पर है और भाजपा के नेता भी इसमें शामिल हैं। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने उदाहरण भी दिए हैं।

कमलनाथ ने होशंगाबाद जिले के बाबई ब्लॉक में एक हत्या संबंधित प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रक चालक पर हत्या का मामला दर्ज कर अवैध खनन को संरक्षण देने वाले खनिज अधिकारी पर कार्रवाई हो और थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए। उन्होंने इस प्रकरण की जिले के बाहर किसी अधिकारी से जांच कराने की भी मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पार्टी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तेलंगाना बस दुर्घटना, जिसने भी देखा सिहर गया, 54 श्रद्धालुओं की मौत