मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. kamal nath attacks bjp governments
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अगस्त 2018 (14:06 IST)

कमलनाथ का 'कमल' पर प्रहार, बोफोर्स की छोड़िए, अब राफेल की बात करें...

कमलनाथ का 'कमल' पर प्रहार, बोफोर्स की छोड़िए, अब राफेल की बात करें... - kamal nath attacks bjp governments
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जल्द ही 80 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हम तय कर देंगे। साथ ही अन्य पार्टियों से गठबंधन को लेकर कहा कि हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं। खासकर उन सभी को साथ लेकर चल रहे हैं जो दबाए गए हैं।
 
 
एक प्रश्न के जवाब में राफेल और बोफोर्स की तुलना पर कमलनाथ का कहना है कि बोफोर्स अब पुरानी बात हो गई, बोफोर्स की तारीफ तो सेना भी कर चुकी है। आप तो अब राफेल की बात करें। हमारा तो एक ही सवाल है कि कितने में खरीदा, आप बता दीजिए नहीं तो हमारी सरकार आने पर हम पता कर लेंगे।
 
अमेरिका से बेहतर सड़क का दावा करने वाले शिवराजसिंह के रथ फंसने पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि देखिए, ये प्रदेश की अमेरिका से बेहतर सड़कें हैं।
 
 
एक अन्य सवाल के जवाब में राजीव जी को फादर ऑफ मॉब लिंचिंग के आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को अपनी उपलब्धियों के बारे में बताना चाहिए, आलोचना हम भी कर सकते हैं। व्यापम और एमपीपीएससी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार का जो भी पन्ना पलटिए, वहां घोटाला मिलेगा।
ये भी पढ़ें
चाचा ने दिया भतीजे अखिलेश को झटका, किया नए मोर्चे का ऐलान