मध्यप्रदेश : सवा सौ विधायकों के विरोध में किसान संगठन
भोपाल। विधानसभा चुनाव में सवा सौ विधायकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आम किसान यूनियन नाम का यह संगठन उन विधायकों का विरोध करेगा, जिन्होंने किसानों की समस्याएं हल करने में नाकाम रहे हैं। संगठन का कहना है कि ये विधायक अगर किसानों का वोट चाहते हैं तो उनके हित की बात करें।
आम किसान यूनियन संगठन के केदार सिंह ने बताया कि हमने लगभग सवा सौ विधायक चुने हैं, जो प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से आए हैं, लेकिन किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने विधानसभा में एक भी प्रश्न नहीं उठाया है। ऐसे विधायकों पर भी नजर रखी जाएगी जिनका अंतर पांच हजार का है।
इन विधायकों में 86 भाजपा, 24 कांग्रेस और बाकी निर्दलीय और अन्य दलों के हैं। सिरोही के मुताबिक उनके संगठन ने गांव-गांव जाकर किसानों से उनकी समस्याएं जानी हैं। सिरोही का कहना है कि उनका संगठन किसानों की बातों को उठा रहा है।