xiaomi mi 11 हुआ लांच, जानिए धमाकेदार फीचर्स
Xiaomi mi सीरीज के नए फोन Xiaomi 11 को कंपनी ने चीन में लांच किर दिया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें Mi 11 में 5G सपोर्टेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। यह फोन शाओमी के MIUI 12.5 OS पर चलेगा। स्मार्टफोन के साथ चार्जर की सुविधा नहीं दे रहा है। यह दुनिया का पहला Snapdragon 888 स्मार्टफोन है।
Xiaomi के इस नए फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी मेमोरी की सुविधा दी गई है। चीनी बाजार में इस फोन की कीमत 3,999 युआन करीब 45,000 रुपए है, वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 4,299 युआन (लगभग 48,300 रुपए) है। स्मार्टफोन स्टैंडर्ड वाइट, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है। चीन में इस फोन की बिक्री 1 जनवरी से शुरू होने वाली है।
स्मार्टफोन की अन्य खूबियों की बात करें तो स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Htz है और टच सैंपलिंग 480 Htz है। फोन में 6.81 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर इस फोन को और भी शानदार बनाता है। स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी है, जो कि 50 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग व 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अगर फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें तीन कैमरे दिए गए हैं। रियर कैमरा 108 मेगापिक्सल प्राइमरि सेंसर सपोर्टेड है. जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेहबिलाइजेशन (OIS) से लैस है। फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा सेंसर दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, इन्फ्रारेड (आईआर) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है जो हरमन कार्डन ऑडियो द्वारा सपोर्टेड हैं। इसके अतिरिक्त आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग का काम भी करता है।