• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. 6000 से कम कीमत में Infinix ने लांच किया Smart HD 2021, बड़ी डिप्लेस के साथ 5,000mAh बैटरी जैसी खूबियां
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (01:15 IST)

6000 से कम कीमत में Infinix ने लांच किया Smart HD 2021, बड़ी डिस्प्ले के साथ 5,000mAh बैटरी जैसी खूबियां

Infinix Smart HD 2021| 6000 से कम कीमत में Infinix ने लांच किया Smart HD 2021, बड़ी डिप्लेस के साथ 5,000mAh बैटरी जैसी खूबियां
Infinix ने Smart HD 2021 को भारत में लांच कर दिया है। बड़ी डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी जैसे धमाकेदार फीचर्स इस स्मार्टफोन में हैं। Infinix Smart HD 2021 की कीमत सिर्फ 5,999 रुपए है। स्मार्टफोन को ऑब्सिडियन ब्लैक, टोपाज़ ब्लू और क्वार्ट्ज़ ग्रीन रंग में उपलब्ध है।

फीचर्स की बात करें डुअल सिम (नैनो) इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 एंड्रॉयड 10 पर आधारित एक्सओएस 6.2 पर रन करता है। इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.1 इंच एचडी+ (1560 x 720) डिस्प्ले मिलता है। इसमें एक आईकेयर मोड भी दिया गया है, जो ब्लू लाइट से आंखों को बचाता है।

डिस्प्ले अधिकतम 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। Infinix ने स्मार्ट एचडी 2021 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें एफ/2.0 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.0 लेंस के AI सेकंडरी सेंसर मिलता है।
फ्रंट में, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ 5-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट और बैक दोनों जगह डुअल एलईडी फ्लैश भी मिलता है। दोनों कैमरा फुल एचडी पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैमरे एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करते हैं।

Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो ए20 चिपसेट पर काम करता है, जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला एक क्वाड कोर चिपसेट है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 मिलता है और साथ ही 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।