• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy A9
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (18:57 IST)

सैमसंग का चार कैमरा वाला स्मार्टफोन ग्लैक्सी ए 9 लांच, जानिए क्या है इसमें खास

सैमसंग का चार कैमरा वाला स्मार्टफोन ग्लैक्सी ए 9 लांच, जानिए क्या है इसमें खास - Samsung Galaxy A9
नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने चार रियर कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन ग्लैक्सी ए 9 मंगलवार को भारतीय बाजार में लांच करने की घोषणा की।
 
सैमसंग इंडिया के मोबाइल कारोबार के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने यहां इस स्मार्टफोन को लांच करते हुए कहा कि यह दुनिया का पहला चार रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन है जिसमें 2एक्स जूम भी दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि 6.3 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम एसडीएम 660 ओक्टाकॉर 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड और 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड प्रोसेसर है। एंडायड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित इस स्मार्टफान का मुख्य रियर कैमरा 24 एमपी का है।
 
इसमें टेलीफोटो 2 एक्स ऑप्टिकल जूम वाला 10 एमपी, अल्ट्रा डेप्थ वाला 8 एमपी और डेप्थ के लिए 5 एमपी का कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 24 एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। 
 
उन्होंने कहा कि फास्ट चार्जिंग के साथ 3800 एमएएच की बैटरी है जो दिन भर के लिए काफी है। सुरक्षा के लिए इसमें फेस पहचान और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम के साथ तथा आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम के उतारा गया है।
 
छह जीबी वाले रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 36,990 रुपए और आठ जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 39,990 रुपए है। दोनों की मेमोरी को एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढाया जा सकता है।
 
बब्बर ने कहा कि ग्लैक्सी ए 9 के दोनों मॉडल की आज से ही बुकिंग शुरू हो गई है और 28 नवंबर से यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध होगा। (वार्ता)