Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 17 जुलाई 2017 (17:45 IST)
सिर्फ 999 रुपए का है यह नोकिया फोन
नई दिल्ली। देश के फीचर बाजार में फिर से अपनी पैठ बनाने के मकसद से नोकिया ने सोमवार को उन्नत डिजाइन और नवीनतम फीचर वाले नोकिया 105 और 130 फोन पेश किए। नोकिया ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली फिनलैंड की स्टार्टअप कंपनी एचएमडी ने 3310 के बाद ये दोनों फोन उतारे हैं। दोनों ही फोन में 1.8 इंच के कलर स्क्रीन और हैंडी एलईडी टार्च लाइट हैं। दोनों फोन तीन रंगों में उपलब्ध होंगे। नोकिया 105 बिक्री के लिए 19 जुलाई से उपलब्ध होगा।
एचएमडी ग्लोबल ने दोनों फोन पेश करते हुए कहा कि नोकिया 105 नीले, काले और सफेद रंग में उपलब्ध होगा। सिंगल सिम वाले फोन की कीमत 999 रुपए और ड्यूल सिम की 1149 रुपए होगी। नोकिया 130 का वीडियो बेहतरीन है। यह फोन एक बार चार्ज करने पर साढ़े 11 घंटे की वीडियो प्लेबैक क्षमता और ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है। (वार्ता)