शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. uddhav thackeray question RSS on hybrid bjp
Last Modified: रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (07:30 IST)

उद्धव ठाकरे का RSS से सवाल, क्या उसे हाईब्रिड भाजपा स्वीकार्य है?

uddhav thackeray
Uddhav Thackerey questions BJP : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन इसलिए तोड़ दिया कि वह उसके हिंदुत्व के संस्करण से सहमत नहीं थे। ठाकरे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी सवाल किया कि क्या उसे आज की हाइब्रिड भाजपा स्वीकार्य है।
 
ठाकरे ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा को नहीं छोड़ा है।
 
ठाकरे ने कहा कि मैं आरएसएस और मोहन भागवत का सम्मान करता हूं। भागवत कहते हैं कि हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए। आप यह सब किसके लिए कह रहे हैं जबकि भाजपा सरकार 10 साल से सत्ता में है और उसे फिर से जनादेश मिला है? क्या हिंदुओं को अब भी असुरक्षित महसूस करना चाहिए?
 
उन्होंने कहा कि मैं अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे आरएसएस से कहना चाहता हूं कि वह एक चिंतन शिविर लगाए और आत्मचिंतन करे कि क्या वह वर्तमान भाजपा से सहमत है जो हाइब्रिड बन गई है। इसमें अन्य राजनीतिक दलों के नेता हैं। मुझे खत्म करने के लिए इसे देशद्रोहियों की बैसाखी चाहिए।
 
ठाकरे ने कहा कि मैंने बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को नहीं छोड़ा बल्कि मैं सिर्फ भाजपा से अलग हुआ क्योंकि मैं हिंदुत्व के उसके संस्करण से सहमत नहीं हूं। 
 
ठाकरे ने 2019 में भाजपा के साथ गठबंधन समाप्त कर दिया था और वह कांग्रेस एवं अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के समर्थन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ता वाघ-नख (शिवाजी युग का हथियार) हैं जो उन्हें बाल ठाकरे से मिले हैं। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) मुझे कैसे नष्ट कर सकते हैं। अगर आप मेरे साथ नहीं होते तो मैं बच नहीं पाता।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने कराई थी शाहरुख और सलमान की दोस्ती, सुनील दत्त से भी था खास रिश्ता