• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. Shaina NC Hits Out At Arvind Sawant Over His Imported Comment
Last Updated : शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (14:57 IST)

Maharashtra Assembly Elections 2024 : अरविंद सांवत बोले- हमारे यहां केवल ओरिजनल माल चलता है, शाइना बोलीं- महिला हूं, माल नहीं

Maharashtra Assembly Elections 2024 : अरविंद सांवत बोले- हमारे यहां केवल ओरिजनल माल चलता है, शाइना बोलीं- महिला हूं, माल नहीं - Shaina NC Hits Out At Arvind Sawant Over His Imported Comment
Maharashtra Assembly Elections 2024 News : महाराष्ट्र चुनाव के घमासान के बीच नेताओं की बयानबाजी भी जारी है। चुनावों के बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। शिवसेना की नेता शाइन एनसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हालत देखो न, जिंदगी भर भाजपा में रही। अब दूसरी पार्टी में गई हैं। इंपोर्टेड माल नहीं चलता है यहां, हमारे यहां केवल ओरिजनल माल चलता है।
 
शाइना चुडासमा मुनोत ने अरविंद सावंत के ‘इंपोर्टेड माल’ वाले बयान पर पलटवार किया है। शाइना ने दक्षिणी मुंबई के सांसद और शिव सेना (उद्धव गुट) के नेता अरविंद सावंत पर पलटवार करते हुए एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “महिला हूं, माल नहीं।’’
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता शाइना एनसी ने पार्टी से इस्तीफा देकर मंगलवार को मुंबई के मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गई थीं। शाइना को शिंदे की शिवसेना ने मुंबादेवी सीट से टिकट दिया है। मुंबादेवी विधानसभा सीट पर शाइना का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अमीन पटेल से होगा। मुस्लिम बहुल मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से अमीन पटेल 2009 से अपराजित रहे हैं।
ये भी पढ़ें
शाइना एनसी के अपमान पर क्या बोले सीएम शिंदे, संजय राउत ने किया अरविंद सावंत का बचाव