अजित पवार ने बारामती से 8वीं बार चुनाव लड़ा : पिछले साल अपने चाचा शरद पवार से अलग हुए अजित पवार ने पुणे जिले में स्थित अपने पारिवारिक गढ़ बारामती से 8वीं बार चुनाव लड़ा और उन्हें 1,81,132 वोट मिले जबकि युगेंद्र पवार को 80,233 वोट हासिल हुए। इस तरह अजित पवार ने अपने छोटे भाई के बेटे युगेंद्र को 1,00,899 के अंतर से हरा दिया।ALSO READ: अजित की अगुवाई वाली राकांपा का घोषणापत्र जारी, लाडकी बहिन योजना में सहायता राशि बढ़ाने का वादा
राकांपा के दोनों गुटों ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ी और यहां तक कि शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार और सुले की बेटी रेवती भी युगेंद्र के लिए प्रचार करती नजर आईं जबकि अजित पवार बारामती में अपनी समापन रैली के दौरान अपनी मां को मंच पर लेकर आए थे।(भाषा)ALSO READ: बारामती में चाचा-भतीजे की जंग में एक और भतीजा, अजित के सामने जूनियर पवार