• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. Ajit Pawar defeated nephew Yugendra by more than 1 lakh votes
Last Updated :बारामती , शनिवार, 23 नवंबर 2024 (20:20 IST)

अजित पवार ने बारामती सीट पर भतीजे युगेंद्र को 1 लाख से अधिक मतों से हराया

अजित पवार ने बारामती सीट पर भतीजे युगेंद्र को 1 लाख से अधिक मतों से हराया - Ajit Pawar defeated nephew Yugendra by more than 1 lakh votes
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) ने शनिवार को अपने भतीजे और राकांपा (Sharadchandra Pawar) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को 1 लाख से अधिक मतों से हरा दिया।ALSO READ: Maharashtra Election : अजित पवार का दावा- महायुति को मिलेंगी 175 सीटें, बारामती में होगी 1 लाख मतों से जीत
 
अजित पवार ने बारामती से 8वीं बार चुनाव लड़ा : पिछले साल अपने चाचा शरद पवार से अलग हुए अजित पवार ने पुणे जिले में स्थित अपने पारिवारिक गढ़ बारामती से 8वीं बार चुनाव लड़ा और उन्हें 1,81,132 वोट मिले जबकि युगेंद्र पवार को 80,233 वोट हासिल हुए। इस तरह अजित पवार ने अपने छोटे भाई के बेटे युगेंद्र को 1,00,899 के अंतर से हरा दिया।ALSO READ: अजित की अगुवाई वाली राकांपा का घोषणापत्र जारी, लाडकी बहिन योजना में सहायता राशि बढ़ाने का वादा
 
राकांपा के दोनों गुटों ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ी और यहां तक ​​कि शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार और सुले की बेटी रेवती भी युगेंद्र के लिए प्रचार करती नजर आईं जबकि अजित पवार बारामती में अपनी समापन रैली के दौरान अपनी मां को मंच पर लेकर आए थे।(भाषा)ALSO READ: बारामती में चाचा-भतीजे की जंग में एक और भतीजा, अजित के सामने जूनियर पवार
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?