भोपाल के मैनिट में पकड़ाया बाघ, 2 सप्ताह से थी इलाके में दहशत
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रतिष्ठित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के परिसर में पिछले कई दिनों से मौजूद बाघ को वन विभाग ने रविवार को पकड़ लिया। बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा रहा है।
यह बाघ पिछले 2 सप्ताह से परिसर में घूम रहा था। इसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया था। बाघ की वजह से मैनिट परिसर में दहशत का माहौल था। बाघ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए थे।
वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के पैरों के निशान नजर आने की जानकारी दी थी, इसके बाद कक्षाएं ऑनलाइन तरीके से लगाने का फैसला किया गया था। कहा जा रहा है कि यह बाघ रायसेन और सीहोर जिलों के फैले रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से केरवा इलाके में आया था।
परिसर का लगभग 100 एकड़ का हिस्सा वृक्षों से ढंका हुआ है तथा परिसर में करीब 1000 शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी उनके परिजन एवं 5000 विद्यार्थी हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta