गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. sobhagya scheme, Madhya Pradesh, Power
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (23:09 IST)

सौभाग्य योजना से मप्र में 7.30 लाख घरों में पहुंची बिजली

सौभाग्य योजना से मप्र में 7.30 लाख घरों में पहुंची बिजली - sobhagya scheme, Madhya Pradesh, Power
भोपाल। मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक 7 लाख 30 हजार घरों को बिजली कनेक्शन देकर रोशन किया जा चुका है। योजना में 43 लाख घरों को अक्टूबर 2018 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है।


आधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया कि सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में तीन विद्युत वितरण कंपनी और उनका अमला सक्रिय है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को क्षेत्र के 20 जिलों के 15 लाख 7 हजार 20 कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया।

कंपनी ने अब तक 2 लाख 18 हजार 276 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने क्षेत्र के 16 जिलों के 18 लाख 55 हजार 325 बिजली कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 521 घरों को रोशन किया है।

इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने क्षेत्र के 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 189 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 11 हजार 270 में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

इस योजना के कियान्वयन में इंदौर, नीमच, मंदसौर जिलों ने शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर ली है। इनके अलावा शाजापुर 69.08 प्रतिशत, देवास 59.65 प्रतिशत, बुरहानपुर 54 प्रतिशत, रतलाम 46.65 प्रतिशत, गुना 39.5 प्रतिशत, खंडवा 34.48 प्रतिशत, धार 29.79 प्रतिशत, झाबुआ 29.52 प्रतिशत, उज्जैन 24.66 प्रतिशत, नरसिंहपुर 24.41, टीकमगढ़ 22.55 और भोपाल 22.52 प्रतिशत उपलब्धि के साथ आगे हैं।

इस योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। योजना में आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को नि:शुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं जबकि अन्य हितग्राहियों से 500 रूपए की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मेरा टि्वटर अकाउंट हैक किया गया : अनुपम खेर