गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sant Bhayyu Maharaj Sant
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (23:40 IST)

भय्यू महाराज की मौत मामले में उठी सीबीआई जांच की मांग

भय्यू महाराज की मौत मामले में उठी सीबीआई जांच की मांग - Sant Bhayyu Maharaj Sant
इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री भय्यू महाराज की आत्महत्या को संदिग्ध बताते हुए सोमवार को महाराष्ट्र से इंदौर पहुंचे उनके समर्थकों ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की।
 
 
इंदौर के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर चौराहे के नजदीक स्थित भय्यू महाराज के 'सूर्योदय आश्रम' पहुंचे समर्थकों ने बैठक करके एक सुर होकर सीबीआई जांच कराने के संबंद्ध में निर्णय लिया और इसके बाद इंदौर पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र से मिलकर उन्हें इस संबंध में एक पत्र सौंपा। मिश्र ने मामले में विचार-विमर्श के बाद आगामी कार्रवाई की बात कही है।
 
इससे पहले बीती 12 जून को भय्यू महाराज ने अपने निज निवास पर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में हुई पुलिस जांच में महाराज की मौत को आत्महत्या करार दिया गया था।
भय्यू महाराज के समर्थकों का कहना था कि जिसने जीना सिखाया, वह कैसे मौत को गले लगा सकता है? समर्थकों की मांग थी कि उन सब लोगों को शक के दायरे में लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए, जो उस वक्त सिल्वर स्प्रिंग वाले घर में मौजूद थे। 
 
भय्यू महाराज के 'सूर्योदय आश्रम' में जब महाराष्ट्र से आए समर्थक पहुंचे तो वहां न तो उनका करीबी और उत्तराधिकारी विनायक नजर आया और न ही उनकी पत्नी डॉ. आयुषी। ट्रस्ट के सचिव तुषार पाटिल ने कहा कि जल्द ही सीबीआई जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे।