बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. sagar school
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: शनिवार, 17 मार्च 2018 (15:13 IST)

पढ़ाई के नाम पर बच्चियां करती हैं साफ-सफाई...

पढ़ाई के नाम पर बच्चियां करती हैं साफ-सफाई... - sagar school
मध्यप्रदेश में सागर के एक स्कूल से मासूम बच्चियों से स्कूल का फर्श और बाथरूम साफ करवाया जाता है। हालांकि प्रशासन ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। इसे देखकर तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्कूल चलें हम का नारा भी खोखला ही दिखाई पड़ता है। 
 
सागर के बड़ा बाजार इलाके में स्थित चमेली चौक प्राथमिक शाला में बच्चों से झाड़ू लगवाई जाती है। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों से पानी की भरी हुई बड़ी-बड़ी बाल्टियां उठवाई जाती हैं और इस पानी से गंदे फर्श की सफाई कराई जाती है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि बच्चियां जैसे तैसे पानी की भरी हुई बाल्टियां उठाकर लाती हैं और फिर मिलकर गंदे फर्श की सफाई करती हैं। 
 
पूरे मामले पर जब प्रशासन के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने मामला संज्ञान में आने के बाद जांच और कार्यवाही की बात कही है। संयुक्त कलेक्टर सागर प्रभा श्रीवास्तव ने तत्काल जांच के आदेश और दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें
सोना टूटा, चांदी में भी गिरावट