गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. kamalnath Madhya Pradesh election
Written By
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (22:55 IST)

उपचुनाव के नतीजों से भाजपा की विदाई की शुरुआत - कमलनाथ

उपचुनाव के नतीजों से भाजपा की विदाई की शुरुआत - कमलनाथ - kamalnath Madhya Pradesh election
भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में 14 नगरीय निकाय के पार्षद उपचुनावों में से नौ में पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि इन नतीजों से भाजपा की विदाई की शुरुआत हो चुकी है।
 
कमलनाथ ने एक बयान जारी कर कहा कि इन परिणामों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारी खर्च पर निकाली जा रही 'जन आशीर्वाद यात्रा' की पोल खुल गई है। यात्रा का कोई प्रभाव इन चुनावों पर दिखाई नहीं दिया।
 
उन्होंने कहा कि यह नतीजे सिद्ध करते हैं बघेलखंड, मध्यभारत, मालवा निमाड़, महाकौशल और बुंदेलखंड सहित सभी क्षेत्रों में कांग्रेस को जनता का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने दावा किया कि इन चुनावों में कांग्रेस को लगभग 53 प्रतिशत मत मिले हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
करुणानिधि को मरीना बीच में दफनाने की लड़ाई हाईकोर्ट पहुंची, आधी रात को सुनवाई स्थगित, सरकार ने मांगा समय