Corona virus को लेकर मध्य प्रदेश से आई अच्छी खबर
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) के संदिग्ध 18 व्यक्तियों के नमूनों की जांच में किसी में भी इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है तथा सभी नमूने नकारात्मक पाए गए हैं। भोपाल के एम्स और जबलपुर के नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ (एनआईआरटीएच) की 2 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच कराई जाती है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ. वीना सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की हाल ही में यात्रा करने वाले व्यक्तियों की जांच की गई। इनमें से 171 व्यक्तियों को एहतियात के तौर पर घर में ही अलग रखा गया है, जबकि 341 लोगों की निगरानी अवधि पूरी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संदिग्ध 20 लोगों के नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया था। इनमें से 18 लोगों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई है।
उन्होंने बताया कि भोपाल के एम्स और जबलपुर के नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ (एनआईआरटीएच) की 2 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच कराई जाती है।