गरबा स्थल पर पथराव, 19 में से 3 आरोपियों के घर ढहाए, 7 हिरासत में
भोपाल। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक गरबा पंडाल में 2 समूहों के बीच विवाद होने के बाद पथराव हो गया। पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिनमें से 3 लोगों के घरों के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है। पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनमें से 7 को जांच के बाद हिरासत में लिया गया है। इनमें कुछ आरोपी आदतन अपराधी हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जिले में सीतामऊ थाना क्षेत्र के सुरजानी गांव में 2 अक्टूबर की रात को पथराव की घटना हुई जिसमें 4 लोग घायल हो गए। 2 गुटों में विवाद के बाद गरबा पंडाल में पथराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग सुजानिया ने कहा कि 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनमें से 7 को जांच के बाद हिरासत में लिया गया है। इनमें कुछ आरोपी आदतन अपराधी हैं। एसपी ने बताया कि मंगलवार को राजस्व विभाग के सहयोग से 3 आरोपियों के 4.5 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के 4,500 वर्गफुट से अधिक के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंडाल में पथराव के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सलमान नाम का एक व्यक्ति मोटरसाइकल पर स्टंट कर रहा था तथा उसके और एक अन्य व्यक्ति के बीच झगड़ा हो गया। बाद में सलमान और उसके सहयोगी गरबा स्थल पर उस व्यक्ति की तलाश में पहुंचे और मामला पथराव में बदल गया।Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)