• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 7 people arrested for making video in garaba pandal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (11:53 IST)

गरबा पंडाल में वीडियो बना रहे थे मुस्लिम युवक, पूछने पर बताए गलत नाम, मचा बवाल

गरबा पंडाल में वीडियो बना रहे थे मुस्लिम युवक, पूछने पर बताए गलत नाम, मचा बवाल - 7 people arrested for making video in garaba pandal
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो
इंदौर। इंदौर के पंढरीनाथ में एक गरबा पंडाल में बुधवार रात जमकर हंगामा हुआ। युवतियों और महिलाओं के फोटो-वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने 7 मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक वहां फोटो-वीडियो बना रहे थे, उनकी हरकतें देखकर वहां मौजूद बजरंग दल के सदस्यों को उन पर शक हुआ।
 
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जब इन युवकों पर शक हुआ तो उनके नाम पूछे और आईडी दिखाने को कहा। सभी युवकों ने अपने नाम गलत बताए। आईडी मांगने पर भी नहीं दिखाई। इसके बाद उन युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
 
पंढरीनाथ थाना प्रभारी सतीश पटेल के मुताबिक सभी युवक मोतीतबेला और मल्हारगंज इलाके के रहने वाले हैं। युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी को जेल भेज दिया।
 
बजरंग दल के पदाधिकारी राजेश उर्फ राजू राठौर ने बताया कि जब वह कार्यकर्ताओं के साथ पंडाल पहुंचे तो युवकों की हरकतें संदिग्ध दिखीं। उन पर नजर रखी गई। वे मोबाइल से लड़कियों और महिलाओं के फोटो ले रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे। शंका होने पर कार्यकर्ताओं ने उनसे पूछताछ की, तो पहले उन्होंने गलत नाम बताए।
 
किसी ने अपना नाम संदीप तो किसी ने बबलू बताया। बाद में सभी के असली नामों की पहचान होने पर उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया।
ये भी पढ़ें
Government Jobs: CISF में निकलीं 540 पदों पर भर्तियां, 25 अक्टूबर तक करें आवेदन