मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ahmedabad unique Garba, where men worship the Devi wearing a sari
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (15:09 IST)

अहमदाबाद का अनूठा गरबा, जहां पुरुष साड़ी पहनकर करते हैं माता की आराधना

अहमदाबाद का अनूठा गरबा, जहां पुरुष साड़ी पहनकर करते हैं माता की आराधना - Ahmedabad unique Garba, where men worship the Devi wearing a sari
अहमदाबाद। नवरात्रि (Navratri Durga Puja) के दौरान लड़कियों और महिलाओं के साथ पुरुषों द्वारा गरबा किया जाना आम बात है, लेकिन पुराने अहमदाबाद के एक इलाके में पुरुषों द्वारा साड़ी पहनकर गरबा करना हर किसी को चौंकाता है। हालांकि दाढ़ी-मूंछों में साड़ी पहने पुरुष अष्टमी के दिन ही गरबा करते हैं। इन गरबों के पीछे 200 साल पुरानी परंपरा है। यह गरबा एक खास बारोट (Barot) समुदाय के पुरुष ही करते हैं। 
 
क्या है मान्यता : अहमदाबाद के सादु माता नी पोल इलाके में करीब 200 साल से पुरुष साड़ियां पहनकर गरबे कर रहे हैं। यहां बारोट या बड़ौत समुदाय के लोग इस तरह का गरबा करते हैं। वडोदरा में भी इस तरह के गरबे किए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि साड़ी में गरबा करने से लोगों की मनोकामना पूरी होती है और वे शापमुक्त होते हैं। इस अनोखे के गरबे को शेरी गरबा भी कहा जाता है। 
 
हर साल सादु माता नी पोल में बारोट समुदाय के लोग सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होते हैं और माता से प्रार्थना करते हैं और उनसे क्षमा-याचना करते हैं। गरबे में करीब 800 लोग शामिल होते हैं। 
क्या है इन गरबों के पीछे की कहानी : पुरुषों द्वारा साड़ी पहनकर गरबा किए जाने की इस परंपरा के पीछे एक कहानी छिपी हुई है। ऐसी मान्यता है कि 200 साल पहले सादुबा नाम की एक महिला ने अपनी लाज बचाने के लिए बारोट समुदाय के लोगों से मदद मांगी थी, लेकिन उन्होंने मदद करने से इंकार दिया था।
 
इस घटना में सादुबा को अपना बच्चा भी खोना पड़ा था। मदद ‍न मिलने से दुखी महिला ने लोगों को शाप दे दिया। इसके बाद लोगों सादुबा का मंदिर बनवाया, जिसे सादु माता मंदिर के नाम से जाना जाता है, सादु माता नी पोल में शाप के प्रायश्चित स्वरूप ही अष्टमी के दिन पुरुष साड़ी पहनकर गरबा करते हैं और सादु माता की आराधना करते हैं।
ये भी पढ़ें
दिन-प्रतिदिन लंबी हो रही अंकिता हत्याकांड से उपजे सवालों की फेहरिस्त, कई रसूखदार सवालों के घेरे में