एएसआई भिलाला को शहीद का दर्जा, प्रतिमा भी लगेगी
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अमृत लाल भिलाला को शहीद का दर्जा दिया जायेगा। उनकी स्मृति में प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
चौहान ने शुक्रवार को नेहरू नगर की पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्री भिलाला के परिजन को सम्मान निधि स्वरूप एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। भिलाला परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा दिए जाने के संबंध में भी विचार किया जाएगा। श्री भिलाला की पत्नी रंभा बाई को पेंशन आदि अन्य सुविधाएं नियमानुसार प्राप्त होंगी।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला, संभागायुक्त कविन्द्र कियावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के सदस्य श्री भिलाला को श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित थे।
एएसआई भिलाला ने स्थानीय करोंद में वाहनों की जांच के दौरान 16 जून की रात एक कार को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन तेज़ी से आ रही कार के चालक ने उनको टक्कर मार दी और करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। गंभीर चोट के बाद उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल उन्होंने अंतिम सांस ली।
मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री भिलाला अपनी जान पर खेलते हुए कर्तव्य पालन करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए हैं। दु:ख की इस घड़ी में परिजनों के साथ पूरा प्रदेश खड़ा है।
चौहान ने उपचाराधीन श्री भिलाला से अस्पताल में भेंट का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की जानकारी मिली थी। स्वयं उन्होंने उनसे अत्यंत सहजता के साथ वार्तालाप भी किया था।
उन्होंने कहा कि घटना के अपराधियों को कड़ी सजा मिले, इसके लिए तत्परता के साथ कार्यवाही होगी। पुलिस अपराधों को सख्ती के साथ रोकने की रणनीति बनाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने श्री भिलाला की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें कंधा दिया। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत उनका पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह नगर राजगढ़ के लिए रवाना किया गया। (वार्ता)