• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. falling in love with best friend
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 31 अगस्त 2024 (13:52 IST)

Relationship Advice: क्या आपकी बेस्ट फ्रेंड करने लगी है आपसे प्यार, ऐसे पता लगाएं

कैसे समझ आएगा कि दोस्ती बदल गई है प्यार में, आजमाएं ये तरीके

Relationship Advice
Relationship Advice
 
Relationship Advice: दोस्ती का रिश्ता बहुत गहरा होता है, लेकिन कई बार दोस्ती प्यार में बदल जाती है और पता ही नहीं चलता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्या आपका बेस्ट फ्रेंड आपसे प्यार करने लगा है या नहीं?, तो आज इस आलेख में हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से इस चीज का पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में।ALSO READ: ये संकेत बताते हैं कि आपके रिलेशनशिप में बढ़ गई हैं गलतफहमियां, जानें इससे डील करने के तरीके

दोस्ती के प्यार में बदलने के संकेत
बेस्ट फ्रेंड वह होता है, जो हमारे सुख में ही नहीं बल्कि दुख में भी हमेशा खड़ा रहता है। एक लड़का और एक लड़की बहुत अच्छे दोस्त हो सकते हैं, वे दोनों एक दूसरे की भावनाओं को समझते हैं और एक दूसरे से कई चीजे शेयर करते हैं। ऐसे में कई बार दोस्ती प्यार में बदलने लगती है। इस बात को जानने के लिए आप इन संकेत की मदद ले सकते हैं।

जरूरत से ज्यादा समय बिताना
अगर आपका बेस्ट फ्रेंड आपके साथ जरूरत से ज्यादा समय बिताता है, आप पर ज्यादा ध्यान देता है और धीरे-धीरे आपसे शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश करता है, तो इसका मतलब है कि आपका बेस्ट फ्रेंड आपसे प्यार करने लगा है।

ईर्ष्या करना
इसके अलावा अगर आपके बेस्ट फ्रेंड को आपसे और किसी दूसरे फ्रेंड से ईर्ष्या होने लगती है या फिर वह चाहता है कि आप उसके अलावा किसी दूसरे दोस्त से ज्यादा बात ना करें, तो इसका मतलब भी साफ है कि वह आपको पसंद करने लगा है।

रोमांटिक बातें करना
अगर आपका बेस्ट फ्रेंड रोजाना आपके हाल-चाल आपके खाने के बारे में दवाइयों के बारे में और हमेशा फोन पर आपसे रोमांटिक बातें करता है। आपको बार-बार मिलने के लिए बुलाता है और एकदम ऐसे केयर करता है, जैसे हस्बैंड वाइफ की करते हैं, तो इसका मतलब है कि वह आपसे प्यार करने लगा है।

कपल्स से जुड़े गिफ्ट
अगर आपका बेस्ट फ्रेंड बातों बातों में फ्यूचर प्लान को बीच में ले आता है और वह आपसे कनेक्ट करता है, तो इससे साफ समझ में आता है कि वह आपसे प्यार करने लगा है। अगर आपका बेस्ट फ्रेंड आए दिन आपको खाने पर ले जाता है, आपका यूनिक तरह से बर्थडे सेलिब्रेट करता है और प्यारे-प्यारे कपल्स से जुड़े गिफ्ट लाकर देता है, तो इसका मतलब है कि वह आपसे प्यार करने लगा है।

जल्दबाजी में ना लें फैसला
अगर ऐसे ही कुछ संकेत आपको अपने बेस्ट फ्रेंड में दिखाई देते हैं, तो आप उससे खुलकर बात कर सकते हैं और अगर आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड को पसंद करने लगे हैं, तो दोनों मिलकर अपने दिल की बात एक दूसरे से शेयर कर सकते हैं और इस दोस्ती को रिलेशनशिप में बदल सकते हैं। लेकिन कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना लें।

ये भी पढ़ें
क्या होती है Open Marriage? जानें इसका मतलब और प्रभाव