• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. Relationship Advice
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (16:20 IST)

आप भी लव मैरिज करने वाले हैं तो पार्टनर से पहले ही पूछें लें ये बातें, शादी के बाद नहीं होगी दिक्कत

जानिए रिश्ते में अनबन से बचने के लिए शादी से पहले क्या बातें होनी चाहिए क्लिअर

Ask These Questions to Your Partner
Ask These Questions to Your Partner
 
Relationship Advice : 
पति पत्नी का रिश्ता एक अनमोल रिश्ता होता है। आज कल लव मैरिज एक आम बात है। वैसे शादी लव हो या अरेंज कुछ बैटन का क्लिअर होना बहुत अच्छा होता है। लेकिन खास तौर पर जब आप अपनी पसंद की शादी कर रहे हैं तब आप अपने पार्टनर से शादी से पहले कुछ बातें आसानी से डिस्कस कर सकते हैं। इस तरह से आप न सिर्फ अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हैं बल्कि शादी के बाद कई उलझनों से भी बच जाते हैं ।  

आपको लव मैरिज करने से पहले अपने पार्टनर से कुछ सवाल जरूर करना चाहिए। इससे आपका रिश्ता मजबूत बनता है और लंबे समय तक चलता है। आज इस आलेख में हम आपको ऐसे सवालों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको अपने पार्टनर से पहले की पूछ लेना चाहिए ।ALSO READ: छोटी-छोटी बात पर हो रही है लड़ाई तो आजमाएं ये 3 रिलेशनशिप रूल्स

पहला सवाल
आज कल लड़कों की तरह लड़कियाँ भी महत्वाकांक्षी और करिअर ओरिएंटेड होती हैं। शादी से पहले आपको अपने पार्टनर के विचार पता होना चाहिए कि वह आपके करियर और सपनों के बारे में क्या सोच रखता है।   

दूसरा सवाल
एक और जरूरी सवाल आप अपने पार्टनर से जरूर करें, हम दोनों के सपने और लक्ष्य क्या हैं और हम उन्हें कैसे एक साथ पूरा करेंगे? इस सवाल का जवाब पा कर आप यह पता लगा पाएंगे, कि आपका पार्टनर आपके भविष्य को लेकर क्या सोचता है। इससे ये भी पता चलेगा कि क्या आप दोनों एक ही दिशा में देख रहे हैं?

तीसरा सवाल
चौथा सवाल शादी के खर्चे को लेकर पहले अपने पार्टनर से जरूर करना चाहिए ? कई बार पैसों की वजह से रिश्तो में दरार आने लगती है और रिश्ता टूट जाता है। पैसा रिश्तों में तनाव का एक प्रमुख कारण हो सकता है,  इसलिए यह जानना जरूरी है, कि आपकी शादी में खर्च आप लोग कैसे आपस में बाटेंगे।

आखिरी सवाल
आखिरी सवाल हमारे परिवारों के साथ हमारे रिश्ते कैसे हैं और हम उन्हें शादी के बाद कैसे संभालेंगे? हर रिश्ते में परिवार अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर से यह सवाल जरूर करना चाहिए। इससे पता चल जायेगा कि आप दोनों मिलकर उनके साथ कैसे तालमेल बिठा सकते हैं। इन सभी सवालों को आप अपने पार्टनर से कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे शादी से पहले अपने मन में किसी भी तरह के सवाल को दबाकर न रखें, खुलकर अपने पार्टनर से बात करें।

ये भी पढ़ें
यह ध्वजा राष्ट्र के नील गगन में फहराओ..देशभक्ति के भाव से सजी वामा की मासिक गोष्ठी