• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, 2019 world cup
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जनवरी 2019 (22:24 IST)

विराट कोहली 2019 के विश्व कप को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं

विराट कोहली 2019 के विश्व कप को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं - Virat Kohli, 2019 world cup
माउंट माउंगानुइ। क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम ‘स्वचालित’ स्थिति में है और ऐसे भी 2019 विश्व कप को लेकर फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
 
 
कोहली ने तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड पर आसान जीत दर्ज करने के बाद कहा कि अगर आप पिछले 5 मैचों को देखेंगे (ऑस्ट्रेलिया में 2 और न्यूजीलैंड में 3), तो मैंने कहा था कि हम बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान को मजबूत करना चाहते हैं और रायुडू उम्मीदों के मुताबिक बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे आप बल्लेबाजी क्रम पर ज्यादा भरोसा करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक भी शानदार लय में हैं। अगर हमें मध्यक्रम में बदलाव करना हुआ तो वे किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। एमएस धोनी गेंद को अच्छे से हिट कर रहे हैं। पहले 3 मैचों को देखें तो हमें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं। आत्मविश्वास से भरे भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम इस प्रदर्शन को जारी रखेगी।
 
कोहली से पूछा गया कि क्या उनकी गैरमौजूदगी में टीम का दमखम कम होगा? तो उन्होंने कहा कि बिलकुल भी नहीं, हमारे लिए चीजें अब स्वचालित स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दमखम में कोई कमी आएगी। मैं खुश हूं कि टीम का साथ तब छोड़ रहा हूं, जब हम श्रृंखला जीत चुके हैं। इससे मैं तनावमुक्त रहूंगा। टीम का दमखम वही रहेगा, क्योंकि यह हमारी टीम-संस्कृति का हिस्सा बन गया है और जरूरी नहीं कि इसमें मुझे कुछ करना है।
ये भी पढ़ें
सावरकर को भारतरत्न सम्मान न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण : शिवसेना