मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated : रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (22:32 IST)

मेहमान टीम को 3 दिन में ही हराने की उम्मीद नहीं थी : विराट

मेहमान टीम को 3 दिन में ही हराने की उम्मीद नहीं थी : विराट - Virat Kohli
हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में रविवार को 10 विकेट से मिली जीत का श्रेय तेज गेंदबाज उमेश यादव और बल्लेबाजों को दिया है।
 
 
विराट ने मैच के बाद कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि यह मैच केवल 3 दिन में ही खत्म हो जाएगा। हम कठिन परिस्थितियों में बेहतर खेले। पहली पारी के आधार पर मिली 56 रनों की बढ़त ने हमारे लिए बोनस का काम किया। हम इससे बड़ी बढ़त भी ले सकते थे, लेकिन हम गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन कर विंडीज पर दबाव बनाने में कामयाब रहे।
 
विराट ने शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाजी में अकेले मोर्चा संभालने वाले उमेश यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि शार्दुल के मैच के पहले ही दिन बाहर होने के बाद उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 विकेट लिए। यह देखकर बहुत ही अच्छा लगा कि उमेश ने मोहम्मद शमी और ठाकुर के चोटिल होने के बाद जिम्मेदारी संभाली। उमेश ने मैदान पर अपना 100 फीसदी दिया। 
ये भी पढ़ें
पृथ्वी शॉ में तेंदुलकर, सहवाग और लारा की झलक : रवि शास्त्री