• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin
Written By
Last Modified: चेन्नई , शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (15:39 IST)

हम अश्विन को सीएसके में फिर लाने की कोशिश करेंगे : धोनी

हम अश्विन को सीएसके में फिर लाने की कोशिश करेंगे : धोनी - Ravichandran Ashwin
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान रविचन्द्रन अश्विन को फिर से टीम में लेने की कोशिश करेगी।
 
अश्विन नीलामी के पूल में शामिल होंगे। चूंकि चेन्नई टीम ने धोनी, सुरेश रैना और रवीन्द्र जडेजा को रिटेन करने का फैसला किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स 2013 के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते लगे 2 साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होनी है।
 
धोनी ने इंडिया सीमेंट्स के एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा कि जैसा कि मैंने कहा है कि यह फैसला हमेशा कठिन होता है। अश्विन के साथ हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं। हम नीलामी में उसे लेने की पूरी कोशिश करेंगे। वह स्थानीय सितारा है और हम चाहते हैं कि स्थानीय खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहें।
 
उन्होंने कहा कि हमारे पास टू राइट टू मैच विकल्प हैं लेकिन हम 3 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर चुके हैं लिहाजा इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हमें उसे नीलामी में खरीदना होगा। धोनी ने कहा कि नीलामी में अश्विन हमारे लिए पहला विकल्प होगा। हमें इंतजार करना होगा। हम पूरी कोशिश करेंगे कि वह चेन्नई टीम का हिस्सा हो। उन्होंने चेन्नई टीम का साथ देने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।
 
उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे प्रशंसक हैं। हम जहां भी गए, चेन्नई को अपार समर्थन मिला। हमने पिछले 2 साल से आईपीएल नहीं खेला, इसके बावजूद प्रशंसकों की संख्या बढ़ती रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, ग्रुप 'बी' में शीर्ष पर