• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: चेन्नई , शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (14:38 IST)

धोनी ने किया टीम का बचाव, कहा कि 20 विकेट तो ले रहे हैं

धोनी ने किया टीम का बचाव, कहा कि 20 विकेट तो ले रहे हैं - Mahendra Singh Dhoni
चेन्नई। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन का बचाव करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि टीम के लिए कई सकारात्मक पहलू हैं जिसमें से गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन प्रमुख है विराट कोहली के नेतृत्व में विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से 3 मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही है। श्रृंखला का तीसरा मैच जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।
 
टेस्ट मैच से संन्यास लेने के बाद भी एकदिवसीय में खेलना जारी रखने वाले इस दिग्गज ने कहा कि मैं कहूंगा कि सकारात्मक पहलू देखिए। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेना होता है और हमने 20 विकेट लिए हैं। अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच ड्रॉ करने की सोचते हैं। टेस्ट मैच ड्रॉ करने के लिए आपको काफी रन बनाने होंगे और विपक्षी टीम का रन बनाने से रोकना होगा।
 
धोनी ने कहा कि तथ्य यह है कि भारतीय गेंदबाज मैच में 20 विकेट ले रहे हैं, जो यह दिखाता है कि हम जीत से ज्यादा दूर नहीं। आप भारत में खेलें या विदेश में, अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। बड़ा सकारात्मक पहलू यह है कि हम 20 विकेट ले रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि हम हमेशा मैच जीतने की स्थिति में रहेंगे, बस एक बार रन बनाना शुरू कर दें।
 
आईपीएल के शुरुआती 8 सत्रों में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नेतृत्व करने वाले झारखंड के इस विकेटकीपर ने कहा कि मैंने सीएसके के अलावा दूसरे किसी फ्रेंचाइची से खेलने के बार में भी नहीं सोचा है। चेन्नई मेरा दूसरा घर है। यहां के प्रशंसकों ने मुझे किसी अपने की तरह गोद लिया है। स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के आरोप में 2013 में सीएसके पर 2 साल का प्रतिबंध लगा है जिसके बाद टीम इस सत्र में फिर से वापसी कर रही है।
 
धोनी ने कहा कि आईपीएल की कई टीमों ने मुझसे संपर्क किया लेकिन मैं सीएसके के अलावा किसी और टीम के बारे में सोच भी नहीं सकता। हम जैसी स्थिति में थे, टीम प्रबंधनका रवैया और प्रशंसकों के साथ के कारण यह हमारे लिए ये खास जगह है। इसलिए किसी दूसरे फ्रेंचाइजी के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं था। धोनी के अलावा सीएसके ने सुरेश रैना और रवीन्द्र जडेजा को रिटेन किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हम अश्विन को सीएसके में फिर लाने की कोशिश करेंगे : धोनी