मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murali Vijay, Indian cricketer
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (19:16 IST)

मैं अपनी काबिलियत साबित कर टीम में वापसी करूंगा : विजय

मैं अपनी काबिलियत साबित कर टीम में वापसी करूंगा : विजय - Murali Vijay, Indian cricketer
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शुक्रवार को कहा कि टीम में नए खिलाड़ियों के आने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह अपनी काबिलियत के दम पर टीम में वापसी करेंगे। 

 
 
गौरतलब है कि विजय पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहले दो टेस्ट मैचों के बाद टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल को टीम में स्थान मिला था। 
 
विजय ने कहा, मुझे टेस्ट में खेलने की उम्मीद थी और वास्तव में मुझे यकीन था कि मैं खेलूंगा। मैंने पर्थ टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था। मुझे दुख होता है कि मैं भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हूं। मैं निराश नहीं हूं लेकिन दुखी हूं। 
 
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, लोग मुझे जानते या समझते नहीं है। मैं खुद से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा हूं। मैं टीम में नए खिलाड़ियों को मौका मिलने से परेशान नहीं हूं। दो साल पहले मैंने कहा था कि पृथ्वी शॉ देश के लिए खेलेंगे और मैं उनके लिए काफी खुश हूं। 
 
विजय ने कहा, मैंने भारत के लिए टेस्ट में लगभग 4000 रन बनाए हैं और मुझे इसकी खुशी है। मैंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में विपरीत परिस्थितियों में रन बनाए हैं और मैं तब टीम का हिस्सा बना जब वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाज टीम में मौजूद थे। 
विजय ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए लगातार दो अर्द्धशतक जमाए और अपनी फॉर्म को वापस हासिल की। विजय को लगता है कि उनके पास काफी टेस्ट क्रिकेट बचा है और उन्हें विश्वास है कि वह भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे। 
 
विजय ने कहा, मैं तब तक खेलूंगा जब तक मेरा दिल कहेगा, आप मुझे खेल से दूर नहीं रख सकते। मैं 34 वर्ष का हूं और पूरी तरह से फिट हूं। मेरे पास अभी काफी टेस्ट क्रिकेट बचा है। मुझे उम्मीद है मैं एक बार फिर भारत के लिए खेलूंगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट समाप्ति की ओर, यह कहना गलत : रिचर्डसन