• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sydney, Murali Vijay, Cricket match, Lokesh Rahul
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (13:44 IST)

विजय के शतक और राहुल के अर्द्धशतक की बदौलत भारतीय टीम की चिंता हुई कम

विजय के शतक और राहुल के अर्द्धशतक की बदौलत भारतीय टीम की चिंता हुई कम - Sydney, Murali Vijay, Cricket match, Lokesh Rahul
सिडनी। मुरली विजय ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जमाया जबकि केएल राहुल ने अर्द्धशतक लगाकर पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय ड्रेसिंग रूम की चिंता कुछ हद तक कम कर दी।
 
 
इंग्लैंड दौरे के बीच से बाहर किए गए विजय ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने 118 गेंद में नाबाद शतक बनाकर वापसी का जश्न मनाया। विजय ने पहले 50 रन 91 गेंद में और दूसरे सिर्फ 27 गेंद में बनाए। उन्होंने जैक कार्डर के एक ओवर में 26 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। 
 
इससे पहले राहुल ने 98 गेंद में 62 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 109 रन जोड़े। भारत ने चौथे और आखिरी दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में 43.4 ओवर में दो विकेट पर 211 रन बनाए। 
 
खराब दौर से जूझ रहे राहुल ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। वह फुलटास गेंद पर मिडविकेट में कैच देकर पवेलियन लौटे। हनुमा विहारी (नाबाद 15) तीसरे नंबर पर आए और नाबाद रहे। 
 
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 151.1 ओवर में 544 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। मोहम्मद शमी ने आखिरी दिन गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने 97 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आर अश्विन ने 40 ओवर में 122 रन देकर दो विकेट चटकाए। 
 
हैरी नीलसन ने 170 गेंद में 100 रन बनाए जिसमें नौ चौके शामिल थे। वह विराट कोहली की गेंद पर मिडआफ में कैच देकर लौटे। निचले क्रम के बल्लेबाजों डेनियल फालिंस (43), ल्यूक रोबिंस (नाबाद 38) और जैकसन कोलमैन (36) ने उम्दा प्रदर्शन किया। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
ऑट्रेलियाई पिच पर बल्लेबाजी करने में मुझे कोई कठिनाई नहीं होती : विजय