• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hyderabad, Mumbai, Prithvi Shaw
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (18:39 IST)

हैदराबाद को हराकर मुंबई विजय हजारे फाइनल में

हैदराबाद को हराकर मुंबई विजय हजारे फाइनल में - Hyderabad, Mumbai, Prithvi Shaw
बेंगलुरु। युवा पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्द्धशतकों की मदद से मुंबई ने बुधवार को यहां बारिश से प्रभावित मैच में हैदराबाद को वीजेडी पद्वति से 60 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
 
 
मुंबई के सामने 247 रन का लक्ष्य था लेकिन जब उसने 25 ओवरों में 2 विकेट पर 155 रन बनाए थे तभी झमाझम बारिश आ गई जिसके कारण खेल आगे नहीं हो पाया। वीजेडी पद्वति से तब जीत के लिए मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 96 रन होना चाहिए था। 
 
इससे पहले हैदराबाद ने के रोहित रायुडु के नाबाद 121 रन के दम पर 8 विकेट पर 246 रन बनाए थे। रोहित रायुडु के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज मुंबई के आक्रमण के सामने नहीं टिक पाया। उनके बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रन था जो बीपी संदीप ने बनाया। 
 
अंबाती रायुडु के चचेरे भाई रोहित रायुडु ने अपनी 132 गेंद की पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान अंबाती रायुडु केवल 11 रन बना पाए। मुंबई की तरफ से तुषार देशपांडे ने 55 रन देकर 2 जबकि रायस्टन डियास ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए। 
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज करने वाले शॉ ने 44 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर मुंबई को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इस बीच उनके और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच शानदार द्वंद्व भी देखने को मिला। 

बायें हाथ के स्पिनर मेहदी हसन (23 रन देकर 2) ने शॉ को बोल्ड किया। इससे पहले उन्होंने रोहित शर्मा (17) की भी गिल्लियां बिखेरी थी। अय्यर (53 गेंदों पर नाबाद 55) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब अय्यर के साथ अंजिक्य रहाणे 17 रन पर खेल रहे थे। 
 
मुंबई 2006-07 सत्र के बाद से विजय हजारे ट्रॉफी नहीं जीती है। वह 20 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में दिल्ली और झारखंड के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।
ये भी पढ़ें
श्रीकांत डेनमार्क ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में, अब लिन डैन से टक्कर