गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC, West Indies, coach Stuart Law, suspended
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (16:57 IST)

आईसीसी ने वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को 2 वनडे के लिए निलंबित किया जानिए क्यों...

आईसीसी ने वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को 2 वनडे के लिए निलंबित किया जानिए क्यों... - ICC, West Indies, coach Stuart Law, suspended
हैदराबाद। वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को मैच अधिकारियों के लिए ‘अनुचित टिप्पणी’ करने के कारण भारत के खिलाफ पहले 2 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से निलंबित कर दिया गया। आईसीसी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि लॉ पर मैच शुल्क का शत प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। 
 
 
इस नए उल्लंघन के कारण लॉ के खाते में पिछले 24 महीनों में कुल 4 अयोग्यता अंक (डिमैरिट प्वाइंट) जुड़ गए और इस वजह से उन्हें भारत के खिलाफ गुवाहाटी और विशाखापट्टनम में क्रमश: 21 और 24 अक्टूबर को होने वाले मैचों से निलंबित कर दिया गया। 
 
जिस घटना के कारण यह कार्रवाई की गई वह हैदराबाद में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन घटी थी। आईसीसी ने कहा कि सलामी बल्लेबाज कीरेन पावेल के आउट होने के बाद लॉ टीवी अंपायर के कमरे में गए और वहां उन्होंने अनुचित टिप्पणियां की। 
 
इसमें कहा गया है, ‘इसके बाद वह चौथे अंपायर के करीब गए और उन्होंने खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके लिए अनुचित टिप्पणियां की।’ 
 
लॉ को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के लेवल 2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह खिलाड़ी, खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों या किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग ले रही टीम की ‘सार्वजनिक आलोचना’ या ‘अनुचित टिप्पणी’ करने से जुड़ा है। 
 
इससे पहले 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट के आखिरी दिन लॉ पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा था और उन्हें एक अयोग्यता अंक मिला था। मैदानी अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और इयान गाउल्ड, तीसरे अंपायर नाइजल लोंग और चौथे अंपायर नितिन मेनन ने उन पर आरोप लगाए थें।
ये भी पढ़ें
एकदिवसीय क्रिकेट में 950 वनडे खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत