फखर जमान ने 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, पाक ने जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ किया
बुलावायो (जिम्बाब्वे)। पाकिस्तान ने एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को आज यहां 131 रन से शिकस्त देकर श्रृंखला 5-0 से अपने नाम की।
पाकिस्तान के लिए एकदिवसीय में पहला दोहरा शतक लगाने वाले फखर जमान ने आज सबसे कम 18 पारी में 1000 रन बनाने पूरा करने का एक और रिकार्ड अपने नाम किया। जमान ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विव रिचर्ड्स के 38 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 21 पारियों (22 मैच) में कीर्तिमान बनाया था।
पाकिस्तान के चार विकेट पर 364 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में चार विकेट पर 233 रन ही बना सकी। पिछले चार मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का ध्यान मैच जीतने से ज्यादा पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने पर था।
पाकिस्तान ने फखर जमान के 85 रन की पारी के बूते जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में चार विकेट पर 364 रन बनाए। जमान के अर्धशतक के अलावा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (110) और बाबर आजम (नाबाद 106) ने शतकीय पारी खेली।
जमान और इमाम उल हक ने 25 ओवर में पाकिस्तान के स्कोर को 168 रन तक पहुंचा दिया। लियाम रोच (65 रन पर एक विकेट) की इस ओवर की आखिरी गेंद पर जमान विकेट के पीछे लपके गए और शतक बनाने से चूक गए।
शतक से चूकने के बावजूद भी जमान ने पांच मैचों की श्रृंखला में सबसे ज्यादा 515 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने एकदिवसीय में दो बार आउट होने के बीच में रिकॉर्ड 455 रन बनाए। वह श्रृंखला के पहले मैच के बाद अंतिम मैच में आउट हुए।
बाएं हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा (66 रन पर एक विकेट) ने इमाम उल हक का विकेट लिया। आजम ने 72 गेंद में शतक पूरा करके टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया। उन्होंने आखिरी पचासा महज 17 गेंद में पूरा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए कप्तान हैमिल्टन मासकाद्जा (34) और तिनाशे कामुनहुकामवे (34) ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। प्रिंस मासवारूवे ने 39 और रेयान मुर्रे ने 47 रन बनाये। दोनों खिलाड़ियों का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। पीटर मूर ने नाबाद 44 रन जोड़े।