• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jio सकल राजस्व और समायोजित सकल राजस्व दोनों में नंबर वन : ट्राई
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 नवंबर 2019 (14:09 IST)

Jio सकल राजस्व और समायोजित सकल राजस्व दोनों में नंबर वन : ट्राई

Reliance Jio | Jio सकल राजस्व और समायोजित सकल राजस्व दोनों में नंबर वन : ट्राई
मेरठ। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उत्तर प्रदेश-पश्चिम सर्किल में सबसे अधिक 733.41 करोड़ रुपए का सकल राजस्व दर्ज किया है।


इसी अवधि में वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल का सकल राजस्व क्रमशः 729.07 करोड़ रुपए और 462.44 करोड़ रुपए रहा। तिमाही में 590.01 करोड़ के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) और 51.4% रेवेन्यू मार्केट शेयर के साथ जियो ने अपनी मार्केट लीडरशिप पोजिशन को और भी मजबूत कर लिया है।

जियो का AGR और रेवेन्यू मार्केट शेयर, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के टोटल AGR और रेवेन्यू मार्केट शेयर से भी ज्यादा रहा। वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने क्रमश: 286.15 और 215.11 करोड़ का AGR दर्ज किया। वहीं इन कंपनियों का रेवेन्यू मार्केट शेयर 24.9%और 18.7% रहा।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में भी रिलायंस जियो राजस्व के मामले में नंबर एक की पोजिशन बनाए हुए है। बेहतर 4जी नेटवर्क कवरेज और किफायती तथा बेहद लोकप्रिय जियोफोन के दम पर रिलायंस जियो उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किल में हर महीने सबसे अधिक ग्राहक जोड़ रहा है।

ट्राई द्वारा सितंबर महीने के लिए जारी किए गए नवीनतम मोबाइल ग्राहकों के आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो ने उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किल में 3 लाख से अधिक नए ग्राहक जोड़े हैं। इस सर्किल में कुल 1.83 करोड़ से अधिक ग्राहक जियो नेटवर्क से जुड़े हैं।

देशभर में रिलायंस जियो ने सितंबर में 69.8 लाख से अधिक नए ग्राहक जोड़े, जबकि इसी अवधि के दौरान एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित अन्य सेवा प्रदाताओं के 49 लाख से अधिक ग्राहक टूटे।
ये भी पढ़ें
Maharashtra में शिवसेना सरकार, ये तो हमारी लकी चार्म निकलीं...