गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. HDFC
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (12:18 IST)

एचडीएफसी ने भी घटाई बचत खाते पर ब्याज दर

एचडीएफसी ने भी घटाई बचत खाते पर ब्याज दर - HDFC
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बचत बैंक खाता पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर 3.5 प्रतिशत कर दिया है। यह कटौती 50 लाख रुपए तक की जमा राशि पर की गई है। बैंक 50 लाख रुपए से अधिक जमा वाले खातों पर 4 प्रतिशत ब्याज देता रहेगा।
 
एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि बचत दर की समीक्षा के बाद जो ग्राहक अपने खातों में 50 लाख रुपए या उससे अधिक रखेंगे, उन्हें सालाना 4 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। जिन ग्राहकों के खाते में 50 लाख रुपए से कम होगा, उन्हें सालाना 3.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। संशोधित दरें प्रवासी और गैर-प्रवासी दोनों ग्राहकों पर लागू होंगी। नई दरें 19 अगस्त से प्रभाव में आएंगी।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एसबीआई ने 1 करोड़ रुपए और उससे कम जमा राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर 0.5 प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा एक्सिस बैंक तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बचत दर में 0.5-0.5 प्रतिशत की कटौती की है। यह कटौती 50 लाख रुपए तक की बचत जमा वाले खातों के लिए की गई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कन्नौज जा रहे अखिलेश यादव गिरफ्तार, बवाल...