गुजरात चुनाव से पहले राहत, जीडीपी बढ़ी
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भाजपा के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। दरअसल, दूसरी तिमाही में जीडीपी दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जुलाई से सितंबर माह की तिमाही जीडीपी दर 6.3 प्रतिशत दर्ज की गई, जो कि पिछली तिमाही में 5.7 प्रतिशत थी। इस तरह जीडीपी में 0.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
जीडीपी दर बढ़ने के समाचार के तत्काल बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि यह केन्द्र सरकार के अच्छे कामों का नतीजा है। सरकार के फैसलों से अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। गरीब और मध्यम वर्ग को इससे फायदा होगा।