मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver weakness
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (16:36 IST)

कमजोर ग्राहकी से सोना 200 रुपए टूटा, चांदी 985 रुपए लुढ़की

कमजोर ग्राहकी से सोना 200 रुपए टूटा, चांदी 985 रुपए लुढ़की - Gold and silver weakness
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी कम आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपए टूटकर करीब ढाई सप्ताह के निचले स्तर 39,470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक उठाव कम रहने से चांदी भी 985 रुपए लुढ़ककर 45,850 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी, जो 5 सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है।
 
विदेशी बाजारों में सोना शुक्रवार को लगभग अपरिवर्तित रहा। सोना हाजिर 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ डॉलर प्रति औंस पर आ गया, हालांकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1,468.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर समझौता होने की उम्मीद से पीली धातु दबाव में है। इस कारण मौजूदा सप्ताह में इसमें ढाई साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पहले चरण का समझौता होने के बाद अमेरिका और चीन सीमा शुल्क में की गई कटौती वापस ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की नरमी के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।
ये भी पढ़ें
मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का इस्तीफा, नहीं बनी सरकार