मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. GDP
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (14:38 IST)

जीडीपी के 1.5 प्रतिशत पर पहुंच सकता है चालू खाते का घाटा

जीडीपी के 1.5 प्रतिशत पर पहुंच सकता है चालू खाते का घाटा - GDP
नई दिल्ली। देश का चालू खाते का घाटा (कैड) 2017 में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.5 प्रतिशत हो जाने की आशंका है। जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।
 
नोमुरा ने कहा कि देश का चालू खाते का घाटा 2016 में जीडीपी का 0.6 प्रतिशत रहा जो 2017 में बढ़कर 1.5 प्रतिशत हो जाएगा, लेकिन शुद्ध पूंजी निवेश के इस घाटे से अधिक रहने की संभावना है। उसने कहा कि दूसरी तिमाही में कैड के अधिक रहने तथा जुलाई-अगस्त में व्यापार घाटा में वृद्धि होने से पता चलता है कि इस साल कैड में काफी बढ़ोतरी होगी।
 
इस साल अप्रैल-जून तिमाही में कैड बढ़कर 14.3 अरब डॉलर हो गया था जो जीडीपी का 2.4 प्रतिशत था। इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही में कैड 3.4 अरब डॉलर यानी जीडीपी का 0.6 प्रतिशत रहा था।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 7.2 अरब डॉलर रहा था जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में दोगुना था। इस दौरान शुद्ध पोर्टफोलियो निवेश भी 12.5 अरब डॉलर रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अलकायदा का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार