भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय से क्यों भिड़े कल्याण बनर्जी, तोड़ा गिलास, हाथ में चार टांके
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में मंगलवार को उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ तीखी बहस के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर पानी वाली कांच की बोतल पटक कर तोड़ दी।
इस दौरान बनर्जी के अंगूठे और तर्जनी में चोट लग गई जिस वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार देना पड़ा। बाद में उन्हें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा बैठक कक्ष में वापस ले जाते देखा गया। अधिकारियों ने टीएमसी सदस्य को सूप भी पेश किया।
बताया जा रहा है कि चोट की वजह से उन्हें काफी खून भी निकला। मीडया खबरों के अनुसार, उनके हाथ में चार टांके आए हैं। इस झड़प की वजह से बैठक को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया।
भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति मंगलवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक समूह के विचार सुन रही थी और उस समय विपक्षी सदस्यों ने सवाल किया कि इस विधेयक से इनका क्या लेना देना है।
Edited by : Nrapendra Gupta