मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 crore cash seized in Pune Maharashtra, Sharad Pawar grandson Rohit raised questions
Last Modified: मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (14:32 IST)

महाराष्ट्र के पुणे में 5 करोड़ कैश जब्त, शरद पवार के पोते रोहित ने उठाए सवाल

Maharashtra Election
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्‍ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक कार से 5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत का दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नेतृत्व वाली शिवसेना के एक विधायक की कार से कैश जब्त किया गया है। वहीं, शरद पवार के पोते रोहित पवार ने नोटों का वीडियो पोस्ट कर कहा- सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव की पहली ‍इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है। ऐसे में 4 गाड़ियां कहां हैं? 
 
इनोवा कार से जब्त हुई रकम : दरअसल, 5 करोड़ की यह रकम खेड़-शिवपुर प्लाजा के पास पुणे ग्रामीण पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम को मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। इसी बीच, सतारा की ओर जा रही एक इनोवा कार को जांच के लिए रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें सवार 4 लोगों के पास से 5 करोड़ रुपए जब्त किए गए। 
घटना की सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंचे। पैसों की गिनती के बाद 5 करोड़ रुपए होने की पुष्टि हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह राशि कहां से आई है और इसे कहां पहुंचाया जाना था, इसकी जांच फिलहाल जारी है। कार में सवार लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर इस बारे में जानकारी जुटा रही है। 
 
संजय राउत ने कहा 15 करोड़ : शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के विधायक की गाड़ी से 15 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुणे में दो गाड़ियों से 15 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के लोग गाड़ी में थे, लेकिन एक फोन कॉल के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया। 
 
कहां हैं 4 और गाड़ियां : दूसरी ओर, शरद पवार के पोते रोहित पवार ने बरामद रकम का वीडियो पोस्ट करते हुए दावा कि ‍सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव की पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है। इसमें से एक गाड़ी कल खेड़ शिवपुर के परबत झाड़ी (विधायक शाहजी पाटिल) में पकड़ी गई बाकी बची 4 गाड़िया कहां हैं? 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
पूर्वी लद्दाख में भारत चीन गतिरोध खत्म, चीनी विदेश मंत्रालय ने की पुष्‍टि?