गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. EPFO SMS e-mail shareholder
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (16:54 IST)

पीएफ से जुड़ी बड़ी खबर, अब मिलेगी यह सुविधा

पीएफ से जुड़ी बड़ी खबर, अब मिलेगी यह सुविधा - EPFO SMS e-mail shareholder
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि के अंशधारकों को अनियमित रूप से जमा राशि की सूचना फोन, एसएमएस और ई-मेल के जरिए देने का फैसला किया है।

ईपीएफओ ने बुधवार को यहां बताया कि ईपीएफओ ने अपने सभी अंशधारकों को उनके खाते में होने वाली गतिविधियों के बारे में नियमित रूप से सूचना देने का फैसला किया है,  इसके साथ ही उन अंशधारकों को भी सूचना दी जाएगी जिनके खाते में नियमित रूप से भविष्य निधि जमा नहीं की जा रही है।

ईपीएफओ के अनुसार भविष्य निधि में अनियमित रूप से जमा राशि की सूचना अंशधारकों को फोन, एसएमएस और ई-मेल के जरिए दी जाएगी। खाताधारकों को अपना मोबाइल फोन नंबर ईपीएफओ के पास जमा कराना होगा। नियमित रूप से भविष्य निधि जमा कराने वाले अंशधारकों अपने खाते की जानकारी मिस्ड कॉल या उमंग एप के जरिए ले सकते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पॉक्सो एक्ट में उम्रकैद का देश का पहला फैसला