बुध यदि है बारहवें भाव में तो रखें ये 5 सावधानियां, करें ये 5 कार्य और जानिए भविष्य
कन्या और मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह कन्या में उच्च, मीन में नीच का होता है। लाल किताब में छठे भाव में शनि बली और बारहवें भाव में मंदा होगा। चंद्र और मंगल के साथ एवं इनकी राशियों में बुरा फल देता है। लेकिन यहां बारहवें घर में होने या मंदा होने पर क्या सावधानी रखें जानिए।
कैसा होगा जातक : नेक दिल मगर किस्मत के चक्कर में रात की निंद उजाड़ने वाला। राज दरबार से सावधान रहें। दीर्घायु होता है लेकिन बीमार रहता है। यदि बुध इस घर
में शनि, सूर्य या बुध के साथ है तो बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं।
5 सावधानियां :
1. जुबान पर काबू रखें और वायदा पूरा करना सीखें।
2. तोता, भेड़, बकरी आदि न पालें। हरे रंग और पन्न से बचें।
3. आत्म प्रशंसक और चिड़चिड़ा स्वभाव न रखें।
4. जुआ, सट्टा, शराब, मांस आदि बुराई से दूर रहें।
5. 25वें वर्ष की उम्र में विवाह न करें।
क्या करें :
1. गुरुवार का उपवास करें।
2. केसर का तिलक लगाएं।
3. नई मटकी बहते जल में प्रवाहित करें।
4. स्टील की अंगूठी धारण करें।
5. रोज दुर्गा मंदिर में जाकर सिर झुकाएं।