• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. लाल किताब
  4. Astrology
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (14:29 IST)

गेहूं पिसवाने जा रहे हैं तो करें मात्र 3 उपाय, अन्न कभी खत्म नहीं होगा

गेहूं पिसवाने जा रहे हैं तो करें मात्र 3 उपाय, अन्न कभी खत्म नहीं होगा - Astrology
गेहूं पिसवाकर रखना चाहते हैं तो आप ज्योतिष के मात्र 3 उपाय आजमा सकते हैं। इसे घर में लक्ष्मी का स्थाई वास भी होगा, बरकत भी बनी रहेगी और सेहत के लिए भी यह लाभदायक है। ध्यान रहे गेहूं केवल सोमवार या शनिवार को ही पिसवाएं।
 
 
1. चक्की पर गेहूं पिसवाने जाते समय तुलसी के ग्यारह पत्ते गेहूं में डाल दें।
 
2. एक लाल थैली में केसर के २ पत्ते और थोड़े से गेहूं डालकर मंदिर में कुछ देकर के लिए रख दें और फिर पत्ते और गेहूं को गेहूं में डालकर पिसवा लें।
 
3. यदि 10 किलो गेहूं पिसवा रहे हैं तो उसके साथ आधा किलो काले चने भी पिसवा लें। 20 किलो पिसवा रहे हैं तो 1 किलो काले चने पिसवा लें।
ये भी पढ़ें
Good Friday 2020 : प्रभु यीशु के बलिदान की सालगिरह का महानतम दिन 'गुड फ्रायडे'