Karwa Chauth Look in Suit: करवा चौथ के लिए 5 सूट लुक आईडिया
करवा चौथ का त्यौहार नज़दीक आ गया है। ऐसे में आपने भी इस पर्व के लिए तैयारियां शुरू कर दी होंगी। वैसे तो भारत के हर राज्य में इस पर्व को मनाया जाता है लेकिन उत्तर भारत के लिए यह पर्व बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं।
साथ ही कई घरों में इस दिन भजन और छोटे मोटे गेम के आयोजन किए जाते हैं। इस पर्व पर महिलाएं ट्रेडिशनल पहनती हैं। साथ ही कई महिलाएं इस दिन साड़ी पहनना पसंद करती हैं लेकिन आप इस पर्व पर सूट भी ट्राई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे ही Karwa Chauth Special Look के बारे में जो आप सूट से तैयार कर सकती हैं......
1. करवा चौथ के लिए यह लुक काफी स्पेशल और अलग है। आप भी इस तरह का हैवी सूट ट्राई कर सकते हैं। इस लुक के साथ सिंपल जुड़ा और गजरा बहुत सुंदर लगेगा। साथ ही इस लुक को कम्पलीट बनाने के लिए आप बड़े एयर रिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. सिर्फ लाल ही नहीं बल्कि आप करवा चौथ पर दूसरे कलर भी पहन सकते हैं। करवा चौथ और पूजा के लिए इस तरह का सूट बहुत खास लगेगा। साथ ही आप हलके फैब्रिक का सूट पहन सकते हैं जिससे आपको पुरे दिन समस्या न हो। आप इस तरह के सूट में ओपन हेयर भी रख सकते हैं।
3. इस तरह का पाकिस्तानी स्टाइल सूट भी आप पर बहुत खूबसूरत लगेगा। साथ ही इस तरह के सूट आज के ट्रेंड में शामिल हैं। वेलवेट का यह सूट इस पर्व को और भी खास बना देगा। आप इस सूट के साथ हैवी ज्वेलरी पहन सकते हैं। साथ ही सिंपल ज्वेलरी के साथ भी यह लुक काफी अच्छा लगेगा।
4. इस तरह के लॉन्ग सूट भी करवा चौथ के लिए परफेक्ट हैं। अगर आपकी नई शादी हुई है और आप साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो यह सूट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इस तरह के सूट में आप ओपन हेयर या जुड़ा किसी भी प्रकार का हेयर स्टाइल बना सकते हैं। साथ ही आप इसमें सिर्फ झुमके पहनने जिससे आपका लुक कम्पलीट लगे।
5. अनारकली के स्टाइल में इस तरह का सूट भी आप ट्राई कर सकते हैं। अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो यह सूट आप पर बहुत अच्छा लगेगा। साथ ही इस सूट के साथ आप सिंपल ज्वेलरी वियर करें। आज भी इस तरह के सूट ट्रेंड में हैं इसलिए आपको इस तरह के सूट ज़रूर ट्राई करने चाहिए।