• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. करवा चौथ
  4. Karva chauth vrat bhang ke upay
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (18:57 IST)

करवा चौथ पर यदि टूट जाए व्रत तो करें ये 3 उपाय, नहीं लगेगा पाप

करवा चौथ पर यदि टूट जाए व्रत तो करें ये 3 उपाय, नहीं लगेगा पाप - Karva chauth vrat bhang ke upay
Karva Chauth 2022 : करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। कई बार यह व्रत जाने अनजाने में टूट जाता है। ऐसे में मान्यता है कि व्रत टूटने से पाप लगता है और जिस भी मनोकामना से व्रत रखा गया है वह पूर्ण नहीं होती है। हालांकि यदि अनजाने में कोई व्रत टूटा है तो घबराने की जरूरत नहीं लेकिन जानबूझकर तोड़ा या किसी गंभीर कारण से व्रत तोड़ना पड़ा है तो करले मात्र 2 उपाय, नहीं लगेगा पाप।
 
पहला उपाय : सबसे पहले तो आप भगवान और करवा माता और गौरी माता से इसके लिए क्षमा मांगे और उनके नाम की एक माला जपें और अंत में उनकी आरती उतारें।
दूसरा उपाय : मां गौरी और करवा माता की षोडशोपचार पूजा करें। षोडशोपचार पूजा अर्थात 16 क्रियाओं से पूजा करें। पाद्य, अर्घ्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, आभूषण, गंध, पुष्प, धूप, दीप, नेवैद्य, आचमन, ताम्बुल, स्तवपाठ, तर्पण और नमस्कार। पूजन के अंत में सांगता सिद्धि के लिए दक्षिणा भी चढ़ाना चाहिए। इससे पूर्व अब देवी की मूर्ति बनाकर उनका पंचामृत से स्नान कराएं। फिर देवी की उनके विशेष मंत्रों से आराधना करने के बाद आरती करें।
 
तीसरा उपाय : किसी पंडित से पूछकर दान पुण्य करें और हवन कराएं। इस दौरान व्रत भंग की क्षमा मांगे। हवन के बाद प्रार्थना करते वक्त कहें कि जो हमारे द्वारा व्रत भंग हुआ था उसका दोष दूर करें और व्रत पूर्ण करें।
ये भी पढ़ें
Dhanteras: धनतेरस पर धनवान बनने के मात्र 4 उपाय, चूकें नहीं करने से