लांच हुआ WhatsApp का नया फीचर, वीडियो को कर सकेंगे Mute
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स लांच करता है। WhatsApp ने ग्राहकों के लिए एक नया अपडेट जारी किया है।
WhatsApp के नए फीचर से आप वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकते हैं। यानी आप वीडियो भेजते सकते हैं और उसकी आवाज बंद कर सकते हैं।
काफी लंबे टाइम से WhatsApp इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.3.13 पर इस फीचर को देखा जा सकता है।
WhatsApp का यह फीचर आपके मोबाइल में आ जाएगा। अब इसका स्टेबल वर्जन आ गया है। अभी यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कि आने वाले 1-2 दिन में सभी यूजर्स के पास यह फीचर आ जाएगा।
नए Mute Video फीचर को वीडियो एडिटिंग स्क्रीन पर देखा जा सकता है। वीडियो एडिट स्क्रीन पर सबसे ऊपर बांये कोने में एक वॉल्यूम आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने से शेयर किया जाने वाला विडियो म्यूट हो जाएगा।