सावधान, वरना आपको भी लग सकता है 4 हजार का फटका
नए एप, नए सॉफ्टवेयर आने के साथ ही स्मार्टफोन पर तरह-तरह के वायरस भी अटैक कर रहे हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो इस वायरस से सावधान रहें। ये वायरस डेटा में सेंधमारी कर 4,000 रुपए की फिरौती मांग रहा है।
'डबललॉकर' रैनसमवेयर एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर अटैक करते ही सबसे पहले यूजर्स के फोन को लॉक कर देता है। यह रैनसमवेयर यूजर्स के पिन को चेंज कर स्मार्टफोन में सेंधमारी करता है और उसके बाद पिन बदल देता। इससे यूजर्स अपना फोन ओपन नहीं कर सकता है। यूजर्स अपने स्मार्टफोन को ओपन न कर सकें, इसके बाद डबललॉकर एंड्रॉइड स्मार्टफोन से यूजर्स की सारी जानकारी चुरा लेता है।
इसके यूजर्स के डेटा को वापस करने के लिए ये रैनसमवेयर फिरौती की मांग करता है। डबललॉकर रैनसमवेयर फेक एडॉब फ्लैश के सहारे एक एंड्रॉयड यूजर्स से दूसरे यूजर्स में सेंधमारी करता है। यह रैनसमवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेंधमारी करके होम एप्लीकेशन में डिफॉल्ट के तौर पर सेट हो जाता है और उसके बाद जैसे ही यूजर अपने स्मार्टफोन के होम बटन के टैप करता है, डबललॉकर एक्टिवेट हो जाता है और डिवाइस को लॉक कर देता है।
डबललॉकर रैनसमवेयर एंड्रॉइड यूजर्स से 24 घंटे के भीतर 4,000 रुपए की फिरौती की मांग करता है। फिरौती नहीं देने पर यह यूजर्स के डेटा को करप्ट करने की धमकी देता है। खबरों के मुताबिक यह एक ऐसा रैनसमवेयर है जिसे बिना पैसे दिए अपना डेटा वापस नहीं ले सकते हैं।