• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. lock your aadhaar number by sending sms to keep your data safe
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (21:32 IST)

UIDAI का नया फीचर Aadhaar card गुम हो जाने पर कर सकेंगे लॉक

UIDAI का नया फीचर Aadhaar card गुम हो जाने पर कर सकेंगे लॉक - lock your aadhaar number by sending sms to keep your data safe
आधार कार्ड (Aadhaar card) भारतीय नागरिक का महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है। इसमें नागरिक की महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। इसलिए आधार कार्ड को सुरक्षित करना भी जरूरी है। Aadhaar को और सुरक्षित बनाने के लिए यूनिक आईडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने Aadhaar लॉक और अनलॉक करने का फीचर शुरू किया है।
 
एक बार Aadhaar नंबर लॉक किए जाने के बाद के उसकी प्रमाणिकता खत्म हो जाएगी। ऐसे में आप प्रमाणिकता के लिए वर्चुअल आईडी को यूज कर सकते हैं।
 
इस फीचर को Aadhaar के गलत उपयोग को रोकने के लिए शुरू ‍किया गया है। Aadhaar नंबर के अनलॉक किए जाने के साथ ही इसकी प्रामाणिकता वापस शुरू हो जाएगी। Aadhaar कार्ड ऑनलाइन या एसएमएस की मदद से लॉक या अनलॉक किया जा सकता है।
 
कैसे करें अपना आधार कार्ड लॉक : Aadhaar कार्ड लॉक करने के लिए आधार यूजर को UIDAI के दिए गए नंबर 1947 पर SMS करना होगा। SMS में 'GETOTP' लिखकर स्पेस दें और अपने आधार के आखिरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर भेजें।
 
ओटीपी मिलने के बाद आप LOCKUID लिखें। स्पेस देकर Aadhaar कार्ड के अंत के 4 नंबर और प्राप्त ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेजें।
इस प्रक्रिया के बाद UIDAI आपके Aadhaar को Lock कर देगा और आपको इसका SMS भी मिल जाएगा। Unlock करने की प्रक्रिया भी मिलती-जुलती है।
 
इसके लिए पहले GETOTP लिखें स्पेस अपने Aadhaar card के आखिरी के 6 नंबर लिखें। ओटीपी मिलने के बाद LOCKUID लिखें और फिर ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें। ओटीपी कोड लिखकर भेजने के बाद आपका डेटा अनलॉक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना के ऑपरेशन हिम विजय पर चीन ने उठाई आपत्ति